विजय हजारे क्रिकेट ट्राफी में हिमाचल ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल  
                  अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर ) 
17 दिसंबर। मुंबई में शुरू हुई विजय हजारे क्रिकेट ट्राफी में हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है। खास बात यह है कि हिमाचल की टीम ने अपने पूल में टाॅप किया है। हिमाचल की क्रिकेट टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला जयपुर में उतर प्रदेश और मध्य प्रदेश की टीमों में होने वाली भिड़त के विजेता से होगा। खेल की दुनिया में इस गौरवमयी इबारत को लिखने के लिए हालांकि पूरी टीम और सहयोगियों को श्रेय जाता है लेकिन बिलासपुर से ताल्लुक रखने वाले हिमाचल क्रिकेट टीम के हैड कोच अनुज पाल दास का कुशल मार्गदर्शन हिमाचल क्रिकेट के लिए सौभाग्यशाली रहा है। क्योंकि हिमाचल की क्रिकेट टीम ने गत माह दिल्ली में हुई सैयद मुश्ताक अली खान ट्राफी में चुनौतियों का सामना करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल तक अपनी दौड़ को जारी रखा।
पूर्व रणजी प्लेयर तथा बीसीसीआई लैवल-3 कोच नगर के रौड़ा सेक्टर के रहने वाले हैं। हालांकि वर्ष 2008 में हुई देवधर ट्राफी मे उतरी भारत की टीम में शामिल विराट कोहली, विरेंद्र सहवाग, ईशान शर्मा, आकाश चोपड़ा, गौतम गंभीर जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के कोच रह चुके हैं। जो कि बिलासपुर ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है। अब अनुज पाल दास एचपीसीए में बतौर हैड कोच अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनकी रहनुमाई में हिमाचल क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में गुणात्मक सुधार आया है। विजय हजारे ट्राफी में अपने पूल के शीर्ष पर आने से हिमाचल टीम काफी उत्साहित है। यहां तक पहुंचने में हिमाचल की टीम ने गत सेमीफाइनिस्ट टीमों को भी धूल चटाई है।
हिमाचल टीम ने उड़ीसा, गुजरात तथा जम्मू राज्य की टीमों को हराया जबकि आंध्र प्रदेश और विदर्भ की टीमों से हार का सामना करना पड़ा।हालांकि इस पुल में तीन टीमों के 12-12 अंक थे लेकिन रन औसत में हिमाचल टीम के बेहतरीन प्रदर्शन से हिमाचल पूल में टाॅप पर आया है। हिमाचल प्रदेश की टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को जयपुर में होगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के हैड कोच अनुज पाल दास ने बताया कि एचपीसीए के बैनर तले खिलाड़ियों को मिल रही अत्याधुनिक सुविधाओं के कारण यह सब संभव हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि टीम के अच्छे प्रदर्शन में खिलाड़ियों की मेहनत के साथ-साथ अन्य सहयोगियों का टीम वर्क भी कई मायने रखता है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्ररक्षण कोच अजय मोहन, फिजियो थेरेपिस्ट सुरेश राठौर, ट्रेनर रजनीश मेहता, विडियो विश्लेष्क निशांत शर्मा तथा मैनेजर संजय अवस्थी की कड़ी मेहनत के बूते हिमाचल की टीम के स्वर्णिम दिन आए हैं। सभी खिलाडियों को प्रदर्शन हरफनमौला रहा है। टीम वर्क हर मैच में देखने को मिला है, आशा है कि आगामी चुनौतियों का हिमाचल क्रिकेट टीम डटकर मुकाबला करेगी और जीत के मार्ग प्रशस्त करेगी। हिमाचल क्रिकेट टीम ने विजय हजारे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट के लिए यह शुभ संकेत हैं। अरूण सिंह धूमल निदेशक (एचपीसीए) एवं कोषाध्यक्ष बीसीसीआई ने कहा विजय अभियान जारी रहेगा, ऐसी आशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *