आवाज़ ए हिमाचल
गोपाल, राजगढ़
11 फरवरी। ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग के खंड विकास कार्यलय राजगढ़ कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है । यहा खंड विकास कार्यलय राजगढ़ के तहत तहसील राजगढ़ व उप तहसील पझौता की लगभग 33 पंचायतें आती हैं । यहां इस समय लगभग विभिन्न श्रेणियों के 6 पद खाली चल रहै हैं, जिनमें कार्यालय में अधीक्षक का एक पद, लिपिक के 3 पद , वरिष्ठ सहायक का एक पद , सेवादार का एक पद और चौकीदार का एक पद शामिल है । इसके अतिरिक्त अगर पंचायतों में खाली पड़े पदों की बात करे तो तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव और जीआरएस के कुछ पद खाली पड़े हैं । विशेषकर हाल ही में बनी 3 नई पंचायतों में अब तक सभी पद खाली पड़े हैं ।
राजगढ़ ब्लॉक की प्रधान परिषद के अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने मीडिया को बताया कि ब्लॉक कार्यालय में कर्मचारियों की कमी होने के कारण कुछ कर्मचारियों को काम का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ रहा है । इससे पंचायतों के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है राजगढ़ क्षेत्र पूरी तरह ग्रामीण पृष्ठभूमि का क्षेत्र है और यहां पंचायती राज विभाग का विकास कार्यों में अहम योगदान है, इसलिए यहां शीघ्र ही सभी रिक्त पदों को भरा जाना चाहिए।
राजगढ़ के साथ लगती ग्राम पंचायत शलाना के प्रधान शेखर शर्मा और कोठिया जाजर पंचायत के प्रधान अरुण वशिष्ठ ने मीडिया को बताया कि प्रधान परिषद राजगढ़ द्वारा पंचायती राज मंत्री को भी प्रस्ताव देकर मांग की गई थी कि शीघ्र ही सभी रिक्त पदों को भरा जाए । किंतु अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है, जिस कारण जनता के कार्यों को करने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
सुभाष ने बताया कि पिछले कुछ समय से जिला सिरमौर में मनरेगा का पैसा खर्च करने में राजगढ़ ब्लॉक अव्वल रहा है । किंतु स्टॉफ की कमी के कारण इसकी कार्य क्षमता प्रभावित हो सकती है । उन्होंने विभाग से मांग की है कि जल्द ही रिक्त पदों को भरा जाए।
उधर, स्थानीय विधायक रीना कश्यप ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा और रिक्त पदों को भरा जाएगा, ताकि विकास कार्यों में कोई अवरोध उत्पन्न न हो सके।