आवाज़ ए हिमाचल
घुमारवीं। जिला बिलासपुर के झंडूता के खलसाए गांव के भावेश शर्मा ने एनडीए परीक्षा में देश भर में 145वां स्थान हासिल किया। यह मुकाम हासिल कर उन्होंने माता-पिता व प्रदेश को गौरवान्वित किया है। भावेश के पिता रविंद्र शर्मा और माता पूनम शर्मा घुमारवीं स्थित मिनर्वा शिक्षण संस्थान में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। भावेश की 9वीं तक की शिक्षा भी मिनर्वा घुमारवीं में हुई। साल 2019 में भावेश ने पढ़ाई के साथ मिनर्वा स्टडी सर्कल से कोचिंग प्राप्त कर कक्षा 9वीं से आगे की पढ़ाई सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा के प्राप्त की। भावेश ने पहले ही प्रयास में एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण कर देश भर में 145वां स्थान हासिल किया।
भावेश ने बताया कि उनका शुरू से ही भारतीय वायुसेना में अफसर बनने का सपना था। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, परिवारजनों, मिनर्वा संस्थान के अध्यापकों और सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा के अध्यापकों, सहपाठियों को दिया है।