आवाज़ ए हिमाचल
05 फरवरी।वसंत पंचमी पर्व पर शनिवार को शाहपुर के शिव शक्ति मंदिर झुलाड़ में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इस दौरान मंदिर में विशाल यज्ञशाला का भी शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर स्थानीय विधायक व समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने विशेष रूप से शिरकत की।इस दौरान उन्होंने माथा टेकने संग हवन में पूर्ण आहुति डाली तथा लंगर ग्रहण किया।इससे पूर्व मंदीर के पुजारी पंडित गीताराम ने सरवीण चौधरी को मां की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया।
मंदिर कमेटी प्रबंधक कुलदीप ठाकुर व पुजारी ने लोगों को वसंत पंचमी की बधाई दी तथा कहा कि इस पर्व को जहां रितु को ॠतु बदलने का प्रतीक माना जाता है वहीं इस दिन सरस्वती मां की पूजा का भी विशेष महत्व है ।
इस दिन लोग पीले वस्त्र धारण करते हैं और पतंग महोत्सव का भी आयोजन करते हैं, जिससे हर तरफ आनंद व उल्लास का माहौल बना रहता है।इस मौके पर हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।