आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
4 फरवरी। श्री रामानुज संस्कृत महाविद्यालय पंजगाई में वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजन, हवन तथा विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में कॉलेज के प्रधानाचार्य आचार्य श्याम लाल शर्मा ने बताया की निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 9:30 से 10:30 तक पूजन, हवन आदि कार्य होंगे जिसके मुख्य यजमान पूर्व एचएएस अधिकारी केडी लखनपाल होंगे।
इस उपरांत बाद छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा महाविद्यालय के संचालक स्वामी राम मोहन दास जी महाराज का उद्बोधन होगा तथा प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण स्वामी जी के द्वारा किया जाएगा 11:00 से 1:30 तक हिंदी कविताओं का वाचन कवियों द्वारा होगा जिसमें हिम कल्याण लोकमंच बिलासपुर के कवि व प्रधान सुरेंद्र मिन्हास भी उपस्थित रहेंगे।
2:00 बजे से 4:00 बजे तक संस्कृत विद्वानों के शोध पत्रों का वाचन होगा जिसके मुख्य अतिथि गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग अध्यक्ष डॉक्टर लेख राम शर्मा कोलका निवासी होंगे तथा मुख्य शोधपत्र वाचक डॉ एस आर शर्मा पूर्व प्राचार्य कॉलेज कैडर बिलासपुर से होंगे।