आवाज़ ए हिमाचल
14 सितम्बर । वर्ष 2022 की पहली तिमाही में जेट एयरवेज घरेलू परिचालन को फिर बहाल करने की पूरी तैयारी कर चुका है। जेट एयरवेज के सफल समाधान आवेदक जालान कालरॉक कंसोर्टियम ने यह जानकारी दी है। बंद पड़े विमानों को पुनर्जीवित करने की प्रक्रिया वर्तमान एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट के साथ सही राह पर है।
जो पुनर्वैधीकरण के लिए पहले ही से प्रक्रिया में है। कंसोर्टियम स्लॉट आवंटन अपेक्षित एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और रात्रिकालीन पार्किंग पर सम्बंधित प्राधिकारियों और एयरपोर्ट कोऑर्डिनेटरों के साथ मिलकर काम कर रहा है।
जालान कालरॉक कंसोर्टियम के वरीय सदस्यों ने पिछले महीने नवनियुक्त अकाउंटेबल मैनेजर और कार्यवाहक सीईओ, कैप्टन सुधीर गौड़ के नेतृत्व में जेट 2.0 ऑपरेशंस टीम के साथ प्रमुख हवाईअड्डों का दौरा किया और उनके साथ बैठकें की।