आवाज़ ए हिमाचल
हैदराबाद। पाकिस्तान ने मंगलवार को हैदराबाद के स्टेडियम में वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रन चेज किया। श्रीलंका ने पाकिस्तान को 345 रन का टारगेट दिया था, जिसे पाकिस्तानी टीम ने 48.2 ओवर में हासिल कर लिया। यह रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम दर्ज था। आयरिश टीम ने 2011 के वर्ल्ड कप में बंगलुरु के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 329 रनों का टारगेट चेज किया था। वर्ल्ड कप 2023 में ये पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत है। टीम ने पहले मुकाबले में नीदरलैंड को 81 रनों से हराया था। मंगलवार को शुरुआत में पाकिस्तान ने 2 विकेट 37 रन पर खो दिए थे, लेकिन रिजवान और अब्दुल्ला शफीक ने शतक लगाकर पाकिस्तान की जीत पक्की कर दी।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने तो अभी तक अपने फैंस को निराश किया है, लेकिन युवा बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने आते ही तहलका मचा दिया है। शफीक ने वर्ल्ड कप के अपने डेब्यू मैच में ही शतक जमा दिया। शफीक ने एक बेहतरीन चौके के साथ अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया। उन्होंने 97 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने रिजवान के साथ तीसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी की।