आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को अभी भी उम्मीद है कि वह इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में खेल पाएंगे। वह न्यूज़ीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहते हैं, जो कि उनका सबसे प्रिय फॉर्मेट है। पिछले साल अगस्त में उन्होंने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के केंद्रीय अनुबंध से खुद को मुक्त करने की गुजारिश की थी, जिसे बोर्ड ने मान भी लिया था। तब उन्होंने अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने और दुनिया भर के फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट के लिए अधिक से अधिक उपलब्ध रहने की बात कही थी। नवंबर, 2022 में हुए टी-20 विश्व कप के बाद से बोल्ट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।
टेस्ट क्रिकेट खेले हुए उनको एक साल से अधिक हो गए हैं, जबकि उन्होंने आखिरी वनडे सितंबर 2022 में खेला था। जयपुर में बोल्ट ने कहा, मैं न्यूज़ीलैंड के लिए अब भी खेलना चाहता हूं और यह मेरी एक बड़ी इच्छा है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं 13 साल तक न्यूज़ीलैंड क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करता रहा और आगे भी मेरी इच्छा है कि मैं विश्व कप खेलूं। देखते हैं कि आगे क्या होता है। उन्होंने आगे कहा, 2019 विश्व कप फाइनल में मिली हार के बाद मैंने कप्तान केन विलियम्सन से कहा था कि 2023 में हम इस कप को जीतेंगे। हम एक बेहतरीन वनडे टीम हैं।