आवाज़ ए हिमाचल
बुलावायो। वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स में ओमान ने आयरलैंड को हराकर इतिहास रच दिया है। सोमवार को खेले गए एकदिवसीय विश्व कप क्वालीफायर में ओमान ने कश्यप प्रजापति (72), ज़ीशान मकसूद (59) और आकिब इलयास (52) के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत उलटफेर करते हुए आयरलैंड को पांच विकेट से हरा दिया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान के सामने 282 रन का लक्ष्य रखा, जिसे विश्व रैंकिंग में 18वें नंबर की टीम ओमान ने 48.1 ओवर में हासिल कर लिया। बता दें कि ओमान क्रिकेट टीम ने पहली बार आयरलैंड को वनडे फॉर्मेट में हराया है।सलामी बल्लेबाज कश्यप ने 74 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 72 रन की पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। जतिंदर सिंह के रूप में ओमान का पहला विकेट मात्र नौ रन पर गिरने के बाद कश्यप और आकिब ने दूसरे विकेट के लिये 94 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। आकिब 49 गेंद पर आठ चौकों की सहायता से 52 रन बनाकर आउट हो गये, जिसके बाद कश्यप ने जीशान के साथ भी 63 रन जोड़े। जीशान ने कप्तान 67 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 59 रन बनाये और कश्यप के पवेलियन लौटने के बाद पारी की कमान संभाली।
कप्तान ज़ीशान 222 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गये। अंत में मोहम्मद नदीम ने 53 गेंद पर 46 रन की अविजित पारी खेलकर ओमान को इस ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाया। इसके अलावा अयान खान (21) और शोएब खान (19 नाबाद) ने भी छोटे मगर महत्वपूर्ण योगदान दिये। इससे पूर्व, ओमान ने टॉस जीतकर आयरलैंड को बल्लेबाजी के लिये बुलाया। ज़ीशान की टीम ने आयरलैंड के चार विकेट 107 रन पर गिरा दिए, लेकिन हैरी टेक्टर (82 गेंद, 52 रन) और जॉर्ज डॉकरेल (89 गेंद, 91 रन) ने अर्द्धशतक जड़कर अपनी टीम को 281 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।