आवाज़ ए हिमाचल
11 अगस्त । पांवटा साहिब में वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी व ट्रैक्टर को जब्त कर 54 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया । सूचना के अनुसार पल्होड़ी वन क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य चला हुआ है। छापेमारी के दौरान जेसीबी व खाली में ट्रैक्टर अवैध खनन की गतिविधियों में लगा हुआ था जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा जेसीबी व ट्रैक्टर जब्त किया गया।
इस दौरान 54 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई है। वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ के अनुसार वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी व ट्रैक्टर को जब्त कर 54 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है।