आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
19 नवंबर। वन परिक्षेत्र नूरपुर में वन विभाग कोस समय बहुत बड़ी कामयाबी मिली जब वन विभाग के रक्षकों ने खैरों से भरे ट्रेक्टर को मौके पर दबोच लिया।डीएफओ नूरपुर विकल्प यादव ने मामले की जानकारी देते बताया कि वनकाटू गिरोह के क्षेत्र में बढ़ती सक्रियता के कारण जब रात को वनरक्षक साहिल शर्मा और संदीप सनवाल जब निरीक्षण पर निकले थे तो कुलाहण पंचायत के सुखालनाल के पास उन्होंने खैर के मोछों से भरा ट्रेक्टर पकड़ा।उनके पहुंचते ही मौके से तीन लोग फरार हो गए और एक आरोपी को दबोच लिया गया।
जब उससे पूछताछ की गई तो पाया गया कि उन्होंने चार खैरों को काटा है। इसी के चलते विभाग के रक्षक ट्रैक्टर को वनपरिक्षेत्र कार्यालय नूरपुर ले आए। डीएफओ नूरपुर विकल्प यादव ने बताया कि वन रक्षक साहिल और संदीप की सजगता के कारण खैरों के मोछों से भरे ट्रैक्टर को रंगे हाथों पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर जो कि अप्लाइड नम्बर है उसे जब्त कर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।यादव ने कहा कि जांच के दौरान ही पता लग पाएगा कि वन काटू गिरोह के तार कहाँ तक जुड़े है और इससे पहले यह कितने कारनामों को अंजाम दे चुके है।