आवाज़ ए हिमाचल
नालागढ़ (सोलन), 9 अप्रैल। वन विभाग की टीम ने बिना अनुमति चीड़ व सफेदे की लकड़ी ले जा रही पिकअप जीप को पकड़ा है। इस संबंध में प्रेम सिंह वन खंड अधिकारी नालागढ़ ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है।
जानकारी के अनुसार वन खंड अधिकारी ने शिकायत दी कि जब वह सिलणु बीट की गश्त के दौरान वन रक्षकों संजीव कुमार प्रभारी सिलणु बीट, अंशुल प्रभारी नालागढ़ बीट के साथ सिलणु पुल के पास खड़े थे तो एक पिकअप जीप रामशहर की तरफ से आई। इस दौरान शक के आधार जीप चालक को रुकने का इशारा किया गया लेकिन उसने गाड़ी को रोकने की बजाय भगा दिया। उन्होंने अपनी गाड़ी से पिकअप जीप का पीछा किया और स्वारघाट पर चिकनी पुल के पास उसे पकड़ लिया।
छानबीन करने पर पाया कि पिकअप जीप को सतनाम सिंह चला रहा था तथा गाड़ी में चीड़ और सफेदे की लकड़ी भरी थी, जिसे तिरपाल द्वारा ऊपर से ढका हुआ था। चालक लकड़ी के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
चालक ने बताया कि वह पिकअप जीप में लदी लकड़ी को रामशहर-दिग्गल रोड पर से लाद कर लाया है और मढ़ावाला आरा मशीन पर ले जा रहा था। यह लकड़ी श्याम लाल द्वारा अपने 2 साथियों के साथ मिलकर उसकी जीप में लादी गई थी, जिसकी एवज में 3500 रुपए देना तय हुआ था। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने चोरी व भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।