आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। पूर्व सैनिक संघ शाहपुर 30 अप्रैल को धर्मशाला के खनियारा में कर्णिका होटल में सांसद किशन कपूर से भेंट कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भेंट करेगा।
यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष बीएस पठानिया ने देते हुए बताया कि सांसद से सुबह 9 बजे मुलाकात होगी। इस दौरान शाहपुर के सभी पूर्व सैनिक, वीर नारियां, विधवाएं भाग लेगी। उन्होंने कहा कि वन रैंक-वन पेंशन में वेतन विसंगति दूर किए जाने, 2017 के बाद आए प्रीमेच्योर पेंशनर को ओआरओपी में शामिल करने, एक समान डिसेबिलिटी पेंशन, एक समान विधवा पेंशन, रिजर्व भेजे गए जवानों को ओआरओपी में शामिल करने, जेसीओ और ऑनरेरी रैंक को ओआरओपी का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर पूर्व सैनिक पिछले लंबे समय से संघर्षरत्त है।
इसी कड़ी में पूर्व सैनिकों के विरोध व आवाज को सरकार तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक ज्ञापन लोक सभा सदस्य के माद्यम से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा उन्होंने कहा कि वहुत सारी विसंगतियां हैं जिनमे वन रैंक-वन पेंशन के लिए 23 हजार 800 करोड़ रूपये आवंटित किए थे, लेकिन देश के 97 प्रतिशत पूर्व सैनिक के हिस्से उम्मीद से बहुत कम मिला
उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों ने अपने जीवन का अहम हिस्सा देश की सेवा व रक्षा के लिए व्यतीत किया है तथा अब ज्ञापन देकर सरकार से मांग की जाएगी इन विसंगतियों पर विचार किया जाए।