आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। वन मंडल नूरपुर के अंतर्गत जायका प्रोजैक्ट के तहत होने वाले कार्यों को लेकर मंगलवार को वन रेंज नूरपुर में एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता वन परिक्षेत्र अधिकारी नूरपुर शशिपाल ने की। इस बैठक में वन रेंज नूरपुर के वन खंड अधिकारी,वन रक्षकों व अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस बैठक के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी नूरपुर शशिपाल ने बताया कि जायका प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्यों को लेकर यह बैठक हुई है और इसमें कार्य कैसे होने है बारे जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत एंट्री पॉइंट एक्टीविटी बारे बताया गया है। उन्होंने बताया कि जायका प्रोजेक्ट के तहत कमेटियों द्वारा सामुदायिक भवन, रास्ते, सोलर लाइट आदि लगाई जाएगी और इनका कार्य कैसे करना है बारे बताया गया।
उन्होंने बताया कि वन रेंज नूरपुर में 14 कमेटियां(विलेज फारेस्ट डेवलपमेंट सोसायटी) है जिनमें एंट्री पॉइंट एक्टिविटी के तहत करीब 70 लाख के कार्य होंगे।