वन रक्षकों की शारीरिक परीक्षा में 1340 अभ्यर्थियों में से 242 पास

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

14 सितम्बर । धर्मशाला में बीते दिन शुरू हुई वन रक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए वन वृत्त धर्मशाला के अंतर्गत 1340 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। सोमवार को पहले दिन इसमें से केवल 735 अभ्यर्थी ही फिजिकल टेस्ट के लिए धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक पर पहुंचे थे, जिसमें से मात्र 242 अभ्यर्थी ही फिजिकल टेस्ट पास कर सके। इनमें पांच युवतियां भी शामिल हैं।

सोमवार से वन सर्कल धर्मशाला में वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती के पहले दिन वन विभाग ने एक चैयरमैन और एक सदस्य के रूप में कमेटियों का गठन किया है। धर्मशाला वन सर्कल की 13 सितंबर से 20 अक्तूबर तक चलने वाली फोरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए 46 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

वन वृत्त धर्मशाला के अंतर्गत 57 पदों पर वन रक्षकों की भर्ती की जाएगी। वन वृत्त उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला के मुख्य आरण्यपाल डीआर कौशल के अनुसार कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए वन विभाग की ओर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन को फॉलो किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *