आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। वन मंत्री राकेश पठानिया तथा प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने शुक्रवार को नवसृजित 14वें पुलिस ज़िला नूरपुर के कार्यालय का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौरतलब है कि 11 अक्तूबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से इस कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया था। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक रतन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वन मंत्री ने कहा कि अलग पुलिस ज़िला खुलने से इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नूरपुर, फतेहपुर, इंदौरा तथा ज्वाली उपमंडलों में जहां कानून व्यवस्था और सुदृढ़ होगी वहीं नशे सहित अन्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र की लगभग 45 किलोमीटर सीमा पंजाब राज्य से लगती है, जिस कारण यहां पर अलग पुलिस ज़िला होना जरूरी था। उन्होंने नया पुलिस ज़िला खोलने तथा जरूरी पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस नए पुलिस ज़िला के लिए सभी जरूरी पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने के लिए पुलिस महानिदेशक से आग्रह किया ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके।
पुलिस महानिदेशक ने पुलिस ज़िला के लिए सभी जरूरी पदों सहित अन्य सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर भरने का भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश पुलिस विभाग जनसहयोग से नशे को जड़ से खत्म करने के प्रति गंभीर है। प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस विभाग सभी अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रहा है । उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने वन मंत्री को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।