वन मंत्री राकेश पठानिया ने 565 मेधावी विद्यार्थियों को बांटे लैपटॉप

Spread the love

बोले- बच्चों का सर्वांगीण विकास सरकार की उच्च प्राथमिकता

आवाज़ ए हिमाचल 

स्वर्ण राणा, नूरपुर।

 8 जून। बच्चों का सर्वांगीण विकास सरकार की उच्च प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार गुणात्मक तथा संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने के साथ इसे रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह विचार वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज स्थानीय बचत भवन में नूरपुर तथा फतेहपुर विधानसभा क्षेत्रों के तहत विभिन्न स्कूलों के 10वीं, 12वीं कक्षाओं तथा महाविद्यालयों के 565 मेधावी बच्चों के लिए आयोजित लैपटॉप वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किए।

इस अवसर पर नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के 237, जबकि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के 279 मेधावी बच्चों को लैपटॉप वितरित किये गए। इसके अतिरिक्त 4 महाविद्यालयों के 49 मेधावी बच्चों को वर्ष 2019-20 के लिए लैपटॉप प्रदान किए गए। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बलदेव ठाकुर भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

पठानिया ने कहा कि डिजिटल युग में बच्चों के पास लैपटॉप होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लैपटॉप मिलने से बच्चों को डिजिटल पढ़ाई करने की सुविधा मिलने के साथ कई ज्ञानवर्धक जानकारियां भी उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बच्चों को काफी मदद मिलेगी।

वन मंत्री ने कहा कि समाज के चहूंमुखी विकास में शिक्षा के अहम योगदान को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष 8412 करोड रुपए का बजट प्रावधान कर शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने बच्चों से आगे भी इसी तरह पूरी लग्न और मेहनत करने का आग्रह किया।

इससे पहले, बच्चों तथा अन्य उपस्थित लोगों ने सेरी मंच मंडी से मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर द्वारा मेधावी बच्चों के लिए आयोजित लैपटॉप वितरण समारोह के दौरान वर्चुअल संदेश को सुना।


इस मौके पर भाजपा नेता बलदेव ठाकुर, एसडीएम अनिल भारद्वाज, डीएफओ सुमन ओहरी, बीडीओ श्याम सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष रजनी महाजन, बीटीसी जीएमजीएसएस स्कूल की प्रिंसिपल चंद्र रेखा शर्मा, कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, स्थानीय राजकीय आर्य कॉलेज की प्रिंसीपल अरुणा शर्मा, देहरी कॉलेज के प्रिंसीपल संजय पठानिया, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *