आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
04 अप्रैल।वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज सोमवार को नूरपुर से 20 महिला किसानों के जत्थे को प्रशिक्षण भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस समूह में नूरपुर विकास खंड की महिला किसानों को बागवानी विभाग के सौजन्य से चलाई जा रही मुख्य मंत्री पुष्प क्रांति योजना के तहत 4 से 8 अप्रैल तक पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना तथा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में फूलों की आधुनिक खेती करने के गुर सिखाने के साथ-साथ उन्हें इसके बेहतर रखरखाव व प्रबंधन बारे प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस दौरान इन्हें कई ऐतिहासिक तथा धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण करवाया जाएगा।
वन मंत्री ने महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका यह प्रशिक्षण शिविर पुष्प खेती को अपनाने में काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सामाजिक उत्थान के साथ-साथ उन्हें सशक्त तथा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने बताया कि हिमाचल पुष्प क्रांति योजना प्रदेश को व्यवसायिक फूलों और सजावटी पौध फसलों के उत्पादन तथा विपणन के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाएगी, जिससे प्रदेश पुष्प राज्य के रूप में बनकर उभरेगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा पॉलीहाउस व पॉलीटनल आदि स्थापित करने पर 85 प्रतिशत तक उपदान प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से इस योजना से जुड़ने का आह्वान किया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की आय मजबूत हो सके।
इस मौके पर बागवानी विभाग के एसएमएस हितेंद्र पटियाल सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।