आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
31 मई।वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने मंगलवार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत खज्जन तथा नागनी में लोगों से मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुन कर अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पिछले साढ़े चार बर्षों से समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े आम जनमानस के कल्याण तथा आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
वन मंत्री ने कहा कि समाज के गरीब, वंचित तथा पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए सरकार ने कई जनहितैषी योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें गृहणी सुविधा योजना, हिमकेयर योजना,सामाजिक सुरक्षा पेन्शन योजना,मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना जैसी अनेक योजनाएं शामिल है जिनसे समाज के गरीब लोगों का कल्याण सुनिश्चित हुआ है।उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को सभी पात्र लोगों तक पहुंचाने का आग्रह किया, ताकि उन तक इन योजनाओं का लाभ पहुँच सके।
यह रहे मौजूद
जल शक्ति विभाग के एसडीओ देवेंद्र राणा, ,बिजली बोर्ड के एसडीओ शंकर दयाल,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र चौधरी,खज्जन पंचायत के उपप्रधान रोहित पठानिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।