आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
18 सितंबर।वन,युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज रविवार को विधानसभा क्षेत्र की आघार पंचायत में 20 लाख रुपए से बनाई गई सड़क जनता को समर्पित की । इसके पश्चात उन्होंने 9 लाख 20 हजार रुपए की लागत से बनने वाले चालीस हजार लीटर क्षमता के वाटर टैंक का शिलान्यास किया ।
उन्होंने कहा कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए वे प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नई सड़कों-पुलों के निर्माण तथा पुरानी सड़कों के बेहतर रखरखाव के लिए करोड़ों रुपए व्यय किए जा रहे हैं।
वन मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार में क्षेत्र की सभी पंचायतों में संतुलित विकास सुनिश्चित हुआ है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली,पानी जैसी आधारभूत जरूरतों का बाधारहित आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ अन्य क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व विकास हुआ है। इससे पहले वन मंत्री कोपड़ा तथा जसूर पंचायत में अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से रूबरू हुए। राकेश पठानिया ने कोपड़ा पंचायत में करवाये गए विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि इस क्षेत्र को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 266 लाख रुपए की लागत से उठाऊ पेयजल योजना बनाने के साथ 10 लाख रुपए की लागत से पानी की पाइप लाइन बदली गई हैं। जबकि 15 लाख रुपये की राशि से ओपन एयर जिम का निर्माण करवाया गया है । इसके अतिरिक्त 10 लाख रुपए की लागत से खेल मैदान बनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कोपड़ा से औद के लिए सड़क बन रही है जिसके लिए 10 लाख की पहली किस्त जारी की जा चुकी है।वन मंत्री ने कहा कि जसूर को अलग पंचायत बनाया गया है जिससे इस पंचायत में विकास कार्यों को विशेष गति मिली है।
पठानिया ने कहा कि जसूर पंचायत में 55 सोलर लाइट देने के साथ 250 केवीए का ट्रांसफॉर्मर भी लगाया गया है। इसके अलावा इस पंचायत में लाखों रुपए के कार्य प्रगति पर हैं।
इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर ही निराकरण कर दिया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ शंकर दयाल,बीडीसी की अध्यक्षा कुसुम देवी, कोपड़ा पंचायत की प्रधान मीनू रानी,आघार पंचायत की प्रधान ममता देवी,जसूर पंचायत के उपप्रधान शशिकांत,भाजयुमो प्रदेश सचिव भवानी पठानिया, भाजपा जिला महामंत्री राजेश काका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।