वन मंत्री ने अनोह पंचायत को दी नए पटवार सर्कल की सौगात 

Spread the love

बसनाड़ वार्ड में महिला मंडल भवन की रखी आधारशिला

आवाज़ ए हिमाचल 

नूरपुर 11 जून। वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने  शनिवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की अनोह पंचायत में नए पटवार सर्कल का उद्घाटन किया। उन्होंने पंचायत के बसनाड़ वार्ड में 3 लाख रुपए की लागत से बनने वाले महिला मंडल भवन का भी शिलान्यास किया। गौरतलब है कि अनोह पंचायत में नया पटवार सर्कल बनाया गया है।

वन मंत्री ने बताया कि इस नए पटवार वृत के बनने से क्षेत्र के लोगों को अपने राजस्व कार्यों के लिए घर-द्वार के नजदीक सुविधा मिलेगी। लोगों की सुविधा के दृष्टिगत सदवां में नई उप तहसील खोली गई है। इसके अतिरिक्त नए पटवार वृत तथा पंचायतें गठित की गई हैं, ताकि लोगों को घर के नजदीक राजस्व व अन्य कार्यों सम्बंधी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर तथा घर के नजदीक सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है, ताकि उनके धन और समय की बचत हो सके।

पठानिया ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए गत 2 जून को कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। इन घोषणाओं के धरातल पर शीघ्र लागू होने से क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।
वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सामाजिक उत्थान के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने महिलाओं से किसी एनजीओ या स्वयं सहायता समुह के माध्यम से किसी प्रोजेक्ट पर कार्य करने पर बल दिया।


वन मंत्री ने जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस मौके पर एसडीएम अनिल भारद्वाज, एएसपी सुरेंद्र शर्मा, डीएफओ सुमन ओहरी, पंचायत के वार्ड सदस्य लक्की, पूर्व प्रधान अरुण कुमार, महिला मंडल प्रधान रंजना देवी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *