आवाज ए हिमाचल
05 मई। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश भर में हिमाचल वन विभाग में वन्य जीव विंग के तहत आने वाले सभी पार्क और वन्य जीव अभ्यारण्य अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए हैं। केंद्र सरकार से जारी आदेशों के अनुसार पर्यटकों के लिए सभी उद्यान एवं अन्य संरक्षित क्षेत्र बंद कर दिए गए हैं।
वहीं पार्कों, अभ्यारण्यों और अन्य संरक्षित क्षेत्रों में वायरस न फैले, इसके लिए भी निवारण और उपाय करने के आदेश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। धौलाधार और पौंग डैम वन्य जीव अभ्यारण्य भी बंद कर दिए हैं।