आवाज ए हिमाचल
विक्रम चंबियाल,धर्मशाला। आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के 5 मैचों का इंटरनेशनल स्टेडियम धर्मशाला मेजबान बनने जा रहा है। धर्मशाला में 8 टीमें एक-दूसरे के साथ 5 मैचों में आमने-सामने होंगी। धर्मशाला में पहला मैच 7 अक्टूबर को बंगलादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना है, जिसके लिए 4 अक्टूबर से टीमों की दस्तक धर्मशाला में शुरू हो जाएगी। इसके बाद अन्य मैचों में एक-दूसरे से भिडऩे वाली टीमें अपने-अपने मैच के हिसाब से धर्मशाला पहुंचेंगी। मैचों के लिए एचपीसीए तैयारियों में जुटा है, जो इस माह के अंत तक पूरी हो जाएंगी। पहली बार धर्मशाला में होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप मुकाबलों के माध्यम से धर्मशाला के साथ-साथ पूरा हिमाचल विश्व मानचित्र पर आ जाएगा।
उधर, एचपीसीए के संयुक्त सचिव विशाल शर्मा का कहना है कि धर्मशाला में पहला मैच 7 अक्टूबर को खेला जाना है, जिसको लेकर 4 अक्टूबर से टीमों का आगमन शुरू हो जाएगा। अन्य टीमें भी मैचों के हिसाब से धर्मशाला पहुंचेंगी। इस माह के अंत तक एचपीसीए स्टेडियम में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इन मैचों के माध्यम से धर्मशाला सहित पूरा प्रदेश विश्व मानचित्र पर आएगा।