आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। भारतीय टीम वनडे विश्व कप में अपने अभियान का आगाज़ आठ अक्तूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगी, जबकि एक सप्ताह बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच अहमदाबाद में होगा। बीसीसीआई के कार्यक्रम के ड्राफ्ट में यह जानकारी दी गई। ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने सोमवार को लिखा, बीसीसीआई ने कार्यक्रम का ड्राफ्ट आईसीसी को भेजा है, जिसने प्रतिभागी देशों के पास फीडबैक के लिए इसे भेज दिया है। अंतिम कार्यक्रम की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी। माना जा रहा है कि इसके साथ एशिया कप विवाद भी सुलझ गया है। शुरुआती ड्राफ्ट के अनुसार, टूर्नामेंट पांच अक्तूबर को शुरू होगा, जिसमें मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड का सामना पिछले उपविजेता न्यूजीलैंड से अहमदाबाद में होगा। फाइनल भी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।
सेमीफाइनल 15 और 16 नवंबर को होंगे, जिनका वेन्यू अभी तय नहीं है। बता दें कि वर्ल्ड कप के दो मैच धर्मशाला में भी खेले जाएंगे। इसमें पहला मैच 22 अक्तूबर का टीम इंडिया व न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया में 29 अक्तूबर को खेला जा सकता है। मेजबान भारत अपने लीग मैच नौ शहरों में खेलेगा, जिनमें कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और बंगलुरु शामिल है। टूर्नामेंट में दस टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें से आठ तय है और दो क्वॉलिफायर से आएंगी। टूर्नामेंट में कुछ ही महीने रह गए हैं और अभी तक कार्यक्रम का ऐलान नहीं हुआ है, जबकि पिछले दो विश्व कप में कार्यक्रम एक साल पहले ही तय हो गया था। शेड्यूल में देरी के चलते ही आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबलों के लिए टिकटों की डिटेल भी जारी नहीं कर पाया है।