आवाज़-ए-हिमाचल
28 अक्टूबर : गुजरात में भरूच जिले के गुमानदेव गांव के पास मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन महिलाओं को कुचल दिया। उचेडिया गांव की बोरोसिल कंपनी में काम करने वाली तीन महिलाएं व एक पुरुष गुमानदेव हनुमान मंदिर के पास किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे।
इसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने चारों को अपनी चपेट में ले लिया। तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। गुस्साए स्थानीय लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाकर हाईवे खाली करवाया। कुछ लोगों ने डंपर की पहचान के लिए गुमानदेव हनुमान मंदिर में लगे सीसीटीवी की जांच करनी चाही। जब उन्हें मालूम हुआ की सीसीटीवी कैमरा बंद था तो उनका गुस्सा मंदिर के पुजारी पर फूट पड़ा। कुछ लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसे पुलिस ने बचाया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले काफी समय से यहां स्पीड ब्रेकर की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। गांव की सीमा होने के चलते यहां कई बार हादसे हो चुके हैं।