आवाज़ ए हिमाचल
18 फरवरी। कुल्लू के सरवरी स्थित सहकारी सभागार में बोर्ड ऑफ डियरेक्टर की बैठक में गंभीर चर्चा की गई। इस अवसर पर सहकारी संघ समिति के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा है कि बुनकर क्षेत्र गांधी का स्वपन रहा है। बुनकर क्षेत्र में सहकार समितियां, जो सदस्य बनाती है, वे बड़ी मुश्किल से 10-12 करोड़ का बिजनेस करते हैं। भारत सरकर को चाहिए कि बुनकर क्षेत्र में विशेष तौर पर ध्यान दें। अगर सरकार कारीगरों को प्रोत्साहन नहीं देगी तो देश की सांस्कृतिक धरोहर है, वो भी समाप्त हो जाएगी, जिससे लोग बेरोजगार हो जाएंगे।