आवाज ए हिमाचल
शिमला। कांग्रेस पार्टी हिमालच प्रदेश में झूठे वादे कर सत्ता में आई है। पांच महीने में ही कांग्रेस का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। यह कहना है केंद्रीय युवा सेंवाएं एवं खेल व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 10 गारंटियों के नाम पर प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है। गुरुवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने यह बात कही है। भाजपा ने पूर्व में जो संस्थान और दफ्तर खोले थे, कांग्रेस ने उन्हें बंद करने का काम किया है। अगर आप दे नहीं सकते, तो कम से कम छीनने का काम न करें। उन्होंने कहा कि सिर्फ पांच महीने में ही कांग्रेस की सारी गारंटियां फेल हो गई हैं। शिमला कारपोरेशन के चुनाव में इनकी गारंटियां काम नहीं आईं। झूठे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस से जनता इनकी 10 गारंटियों का हिसाब मांग रही है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार में आने से पहले कांग्रेसी बोलते थे कि हम क़र्ज़ नहीं लेंगे, बल्कि क़र्ज़ चुकाएंगे। रोज़ का 40 करोड़ यानी लगभग 6000 करोड़ का कर्ज ये सरकार पिछले पांच महीनों में ले चुकी है।