लोगों ने विजय अग्निहोत्री के समक्ष नया पटवार सर्कल खोलने की रखी मांग

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
26 सितम्बर: उपमंडल नादौन के अंतर्गत मांजरा, खतरोड, बिहडू तथा मसानबाहल सहित चार गांवों के बाशिंदे आज भाजपा मंडल अध्यक्ष हरदयाल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री से पनसाई स्थित उनके निवास पर मिले। उन्होंने वर्षों से चली आ रही पटवार सर्कल संबन्धी समस्या से उनको अवगत करवाया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में उनका पटवार सर्कल पन्याली में है जो कि लगभग सात किलोमीटर दूरी पर स्थित है ।
पटवार सर्कल पन्याली गलोड़ तहसील के अंतर्गत आता है तथा गलोड़ तहसील की दूरी 15 किलोमीटर है जबकि चार किलोमीटर दूरी पर उपतहसील कांगू स्थित है। पन्याली व गलोड़ के लिए कोई बस सेवा भी नही है जिसके कारण लोगों को राजस्व संबन्धी कार्यों के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।लोगों ने निगम चेयरमैन से प्रार्थना की कि इन चार गांवों को मिलाकर नया पटवार सर्कल इन गांवों के केंद्र में बनाया जाए ताकि जनता को लंबे समय से चली आ रही इस समस्या का समाधान हो सके।
इस दौरान बीडीसी चेयरमैन कमल दत शर्मा, अशोक कुमार, तिलक राज, प्रेम चंद, चरण दास, प्रीतम चंद मल्होत्रा, श्रीराम, दिलेराम, हरनाम सिंह, सीता राम, कमलजीत, राजीव शर्मा, विपन कुमार, किशन चंद, राकेश चंद सहित चार दर्जन से अधिक लोग उपस्थित रहे।
हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि उपरोक्त गांव के लोगों की समस्या उनके ध्यान में है और वह लगातार इसके समाधान के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि लोग लम्बे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आगामी नादौन दौरे के दौरान समस्या को प्रभावी ढंग से उनके समक्ष रखा जाएगा और नए पटवार सर्कल के निर्माण की स्वीकृति लेकर इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *