आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन
5 फरवरी। शनिवार को संस्था ह्यूमन पीपल टू पीपल इंडिया के सामुदायिक विकास परियोजना में “सुरक्षित मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य परियोजना कार्यक्रम ” के तहत अलग -अलग स्थान जैसे :- कडुआना, चक्का स्लम, भूपनगर हररायपुर स्लम पर विश्व कैंसर दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान लोगों को कैंसर के बारे में बताया गया कि यह बीमारी किस तरह से फैलती है तथा हम इससे अपना बचाव किस तरह से कर सकते हैं। सभी को स्तन कैंसर व ह्रदय कैंसर के बारे में बताया।
संस्था कार्यकर्ताओं ने सभी को गुटखा, तम्बाकू, सिगरेट तथा शराब से होने वाले कैंसर के बारे में बताया तथा लोगों से इन सभी हानिकारक चीजों का प्रयोग न करने की अपील की गई।
सभी लोगों को कैंसर के बचाव से संबंधित पोस्टर बाँटे गए तथा खाद्य सामग्री भी बांटी गई।
परियोजना अधिकारी जसवंत ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था के कार्यकर्ता शिवानी, बबिता द्वारा कडुआना, कंचना, सिमरन, राखी द्वारा चक्का स्लम, दीपिका, दीक्षा, मनीषा द्वारा भूपनगर, मिनाक्षी, वंदना द्वारा हररायपुर स्लम आदि स्थानों पर किया गया।