आवाज ए हिमाचल
24 जनवरी।हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के सौजन्य से जिला कार्यालय चम्बा द्वारा पंजीकृत कामगारों की ई-केवाईसी की जा रही है। जिला श्रम कल्याण अधिकारी श्वेता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पंजीकृत कामगारों की 31 मार्च तक ई-केवाईसी की जाएगी जिसमें कामगारों के आधार कार्ड का सत्यापन किया जाएगा।उन्होंने सभी पंजीकृत कामगारों से आग्रह किया है कि वे अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र में जाकर अपना आधार कार्ड नंबर अपने मोबाइल नंबर से लिंक करवाना सुनिश्चित बनाएं ताकि कामगारों की भविष्य में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभ लेने की पात्रता बनी रहे।