आवाज़ ए हिमाचल
13 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में रविवार देर रात से हो रही भारी बारिश ने तबाही एक ही दिन में दिखा दी है। लोक निर्माण विभाग के धर्मशाला में एक दिन में ही पांच करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया है। जिसमें खड्डों व नालों के उफान पर आने से पुलों के ऊपर से पानी गुजरता हुआ काफी तबाही मचा गया है। खड्डों के किनारों से सड़कों व पुलों के हिस्सों को काफी नुक्सान हुआ है। वहीं पास्सू में पीडब्लयूडी की सड़क मार्ग में पुल का अप्रोच भी पूरी तरह से डैमेज हुआ है।