आवाज़ ए हिमाचल
29 नवंबर। लोकसभा में तीनों कृषि कानून वापसी बिल पास हो गया। हालांकि विपक्षी दल ने इस पर खूब शोर-शराबा किया और चर्चा पर अड़ा रहा, जिस कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी । इससे पहले कांग्रेसी सांसदों ने संसद सत्र के पहले दिन किसानों की मांग सहित विभिन्न मुद्दों पर परिसर में प्रदर्शन किया। इसमें कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी भी शामिल रहे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र के प्रारंभ से पहले ,
सदस्यों से दोनों सदनों में बहस करते हुए और सरकार से सवाल पूछते हुए मर्यादित आचरण की अपील करते हुए सोमवार को कहा कि सरकार संसद में हर विषय पर चर्चा करने को तैयार है। संसद की कार्यवाही के ठीक पहले संवाददाताओं से परंपरागत चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार संसद में हर विषय पर चर्चा करने को तैयार है, खुली चर्चा करने को तैयार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम संसद में ऐसा आचारण करे जो भविष्य में युवाओं के लिए काम आए।