आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार शाम हमीरपुर पहुंचकर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता करते हुए लोकसभा चुनावों के मद्देनजर ग्रुप के सदस्यों के साथ गहन मंत्रणा की। उन्होंने कहा कि चुनावों में हार जीत चली रहती है। कभी हार होती है, तो कभी जीत। लेकिन आज इतना जरूर कहूंगा कि भाजपा के बराबर किसी की ताकत नहीं है। मैं दावे से कहता हूं कि चारों लोकसभा सीटें हम ही जीतेंगे। भाषण की शुरुआत में नड्डा ने प्रो. धूमल का नाम सबसे पहले लेते हुए कहा कि यह हमारे वरिष्ठ नेता हैं, जिनसे हमने बहुत कुछ सीखा है। यही नहीं, अनुराग को छोटा भाई कहकर संबोधित किया। हमीरपुर के सर्किट हाउस में बंद कमरे में हुई इस बैठक में लोकसभा चुनावों में प्रदेश की चारों सीटें हर हाल में एक बार फिर से भाजपा के खाते में डालने को लेकर गहन मंथन हुआ है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक-एक सदस्य से सुझाव लिए व सबको जिम्मेदारियां भी सौंपी। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल व जयराम ठाकुर और पार्टी के वर्तमान व पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को अपने अनुभव और जनाधार का लाभ लेने के लिए खास तौर पर कहे जाने की भी सूचना है। लोकसभा चुनाव बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत लोकसभा के तीन अन्य और राज्यसभा सांसद के लिए भी एक बड़ी चुनौती हैं।