लॉयंस क्लब परवाणू कालका ने किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर,परवाणू

16 फरवरी।परवाणू की समाजसेवी संस्था लॉयंस क्लब परवाणू कालका ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह चिकित्सा शिविर प्रातः काल 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला, जिसमें लगभग 340 मरीजों ने अपनी जांच करवाई।इस चिकित्सा शिविर का आयोजन नगर परिषद के कम्युनिटी हाल में किया गया। मेडिकल कैंप में ट्राई सिटी के नामी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा जनरल फ़िजीशयन,आंख ,दांत,कार्डियों आदि की जांच की गई।इस शिविर में मिर्चिया लेसर ऑय क्लिनिक एवं डॉ. मोनिका आई क्लिनिक से (यूनिट ऑफ़ डॉ अग्रवाल आई हॉस्पिटल) चंडीगढ़ से डॉ देवलीना दत्ता (सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट),शेल्बी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मोहाली से डॉ गौरव जैन (ओर्थपेडीक) एवं डॉ जसमीत सिंह (जनरल मेडिसिन) ने अपनी सेवाएं दी।इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन लॉयन अरुण अग्रवाल एवं लॉयंस क्लब सदस्य कृष्ण डोडा ने जानकारी देते हुए बताया कि लायन्स क्लब परवाणू कालका द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें लगभग 341 मरीजों ने अपनी जांच करवाई।इस शिविर में कुछ आवश्यक लेब टेस्ट भी नि:शुल्क किए गए एवं आवश्यकतानुसार कुछ दवाईयां भी निःशुल्क दी गए। संस्था द्वारा इस तरह के समाज सेवा के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किए जाते हैं।इस अवसर पर क्लब सदस्य लॉयन विनीत गोयल, लॉयन समिंदर गर्ग,लॉयन अरुण अग्रवाल, लॉयन अक्षय लाल,लॉयन कृष्ण डोडा, लॉयन पवन सामंत,लॉयन मधु गर्ग एवं लॉयन रामा गुप्ता ने भाग लिया। लॉयंस क्लब के सदस्यों ने आई हुई चिकित्सा शिविर की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *