आवाज़ ए हिमाचल
06 मई। जाब के 32 किसान संगठनों ने फैसला लिया है कि लॉकडाउन के विरोध में 8 मई को पूरे पंजाब में बाजार खुलेंगे। किसानों ने व्यापारियों व आम जनता का आह्वान किया है कि वे आठ मई को पहले की तरह बाजार खोलने के साथ ही काम करें।
किसान संगठनों के नेताओं ने कहा कि सरकार लॉकडाउन के नाम पर आम आदमी को बर्बाद करना चाहती है और उसकी इस मंशा को किसान पूरा नहीं होने देंगे। इसके साथ ही 10 व 12 मई को एक बार फिर से दिल्ली बॉर्डर के धरनास्थलों पर किसानों की भीड़ देखने को मिलेगी।