आवाज़ ए हिमाचल
लेह। लद्दाख के लेह शहर में लगातार बारिश के बीच बादल फटने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। इससे आवाजाही प्रभावित होने के साथ जनजीवन ठप पड़ गया है। लेह के पहाड़ों में बादल फटने के कारण तेजी से पानी लोगों के घरों की तरफ भी आ गया।इससे लेह के मुख्य बाजार समेत चोखांग विहार मंदिर में जलभराव हो गया है। मुख्य बाजार में पानी भरने से दुकानदारों समेत अन्य को परेशानी उठानी पड़ रही है। जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में हल्की से तेज बारिश हुई है। रामबन जिले में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। उसे खोलने का काम जारी है। सांबा और राजोरी जिले में सुबह से ही रुक-रुककर बरसात हो रही है। जम्मू में बादल लगने से गर्मी से राहत मिली है। प्रदेश के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। वीरवार और शुक्रवार को हल्की बारिश के बाद लगभग मौसम साफ रहा।