आवाज ए हिमाचल
23 जून। बाहरी राज्यों के लिए 50 फीसदी सवारियों के साथ बस चलाने की अनुमति के बाद लेह-दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू होगी। हिमाचल पथ परिवहन निगम की केलांग डिपो की ओर से देश के सबसे लंबे 1026 किमी लेह-दिल्ली रूट पर एक जुलाई से ही बस आरंभ की जाएगी। हालांकि इस बार सीमा सड़क संगठन ने इस सड़क को दो माह पहले ही यातायात के लिए बहाल कर दिया था। निगम प्रबंधन ने इस रूप पर 15 अप्रैल से बस चलाने की तैयारी भी कर ली थी।लेकिन कोविड के चलते सरकार ने बस संचालन को रोक दिया। एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि लेह-दिल्ली के बीच 50 फीसदी यात्रियों के साथ एक जुलाई से बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।