अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
03 दिसंबर। बिलासपुर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सदर ब्लॉक मार्कण्ड के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कवंर के दिशा निर्देश में शुक्रवार को पुरुष नसबंदी पखवाड़े के अंतर्गत एक जागरूकता कैंप का आयोजन गांव लुहणू कनैतां में वार्ड मेंबर फूलां देवी की अध्यक्षता में किया गया। सदर ब्लॉक मार्कण्ड की तरफ से आए हुए हेल्थ एजुकेटर विजय कुमारी तथा मस्त राम ने लोगों को “पुरुष नसबंदी पखवाड़े” के,
अंतर्गत परिवार नियोजन के लिए स्थाई तथा अस्थाई तरीकों पर विस्तार से चर्चा की तथा परिवार नियोजन में पुरुष की भागीदारी/ योगदान निभाने के लिए अपील की। उन्होंने बताया परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से 21 नवंबर से चार दिसंबर तक विशेष पखवाड़ा मनाया जा रहा है। प्रजनन स्वास्थ्य के अंतर्गत वर्तमान स्थिति को देखते हुए पुरुष नसबंदी अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक मामूली शल्य प्रक्रिया है,
तथा महिला नलबंदी की तुलना में अधिक सरल और सुरक्षित है। विश्व पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दो चरणों में मनाया जा रहा है । प्रथम चरण में मोबिलाइजेशन सप्ताह 21 से 27 नवंबर तक चला है। द्वितीय चरण में 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक सेवा वितरण सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। पुरुष नसबंदी की विशेषताएं यह है कि कोई टांका-चीरा नहीं। इस अवसर पर 53 लोगों ने भाग लिया।