लाड़ली फाउंडेशन ने शाहपुर में किया फ्री डांस वर्कशॉप का आयोजन,150 प्रतिभागियों ने लिया भाग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अमित पराशर,शाहपुर

26 जून।लाड़ली फाउंडेशन की अध्यक्ष शैलजा ने दी लास्ट किंग क्रू के सहयोग से शाहपुर की करतार मार्किट में स्थित
बब्बू फिटनेस जिम में फ्री डांस वर्कशॉप का आयोजन किया।इस दौरान शाहपुर थाना से एएसआई अश्वनी कुमार बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए,जबकि लाड़ली फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष बबीता ओबेरॉय,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीना पठानिया,समाजसेवी अभिषेक ठाकुर,समाजसेवी डिंपल जस्वाल,पूजन भंडारी,संदीप चौधरी विषेशतौर पर मौजूद रहे।वर्कशॉप में करीब 150 बच्चों व महिलाओं ने भाग लिया।अहम यह है कि इस दौरान सभी प्रतिभागियों को डांस मास्टर विकल कश्यप,अंकित व सूरज ने
डांस के कई स्टेप्स करवाने संग कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।इस मौके पर नशे से होने वाले नुकसान को लेकर भी उपस्थित प्रतिभागियों को जागरूक किया।अश्वनी कुमार ने लाड़ली फाउंडेशन का फ्री डांस वर्कशॉप के लिए आभार जताया तथा प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है,लेकिन उन्हें उभारने के लिए एक मंच तैयार करने की आवश्यक्ता है तथा लाड़ली फाउंडेशन ने इस कमी को पूरा करने का सराहनीय प्रयास किया है।उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे प्रयास होने चाहिए तांकि यहां के बच्चों व कलाकारों की प्रतिभाओं को और अधिक निखार मिल सके।उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया।


लाड़ली फाउंडेशन शाहपुर की अध्यक्ष व कार्यक्रम की आयोजक शैलजा ने कहा बताया कि क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा को और अधिक निखारा जा सके इसके लिए इस फ्री डांस वर्कशाप का आयोजन किया गया है।उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप में बच्चों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया है तथा प्रयास किया जाएगा कि भविष्य में भी इस तरह की वर्कशॉप आयोजित की जाती रहे।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बच्चों व महिलाओं के लिए नियमित डांस कक्षाएं शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है।इस मौके पर समाजसेवा में बेहतर कार्य करने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान लाड़ली फाउंडेशन की महासचिव संगीता थापा, सचिव शीतल विष्ट,उपाध्यक्ष मंजू भाटिया,दी लास्ट किंग क्रू के विकल कश्यप,अंकित व सूरज मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *