आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू। प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति और और कुल्लू जिला के ऊंचे क्षेत्रों में भारी हिमपात हुआ है। यही नहीं, जिला कुल्लू के निचले क्षेत्रों में बीती रात से लगातार बारिश का दौर जारी है। इस बीच ओलावृष्टि भी कई क्षेत्रों में हुई है। बता दें कि मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बर्फवारी तथा हिमस्खलन होने के कारण सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है।
अटल टनल रोहतांग के साउथ और नॉर्थ पोर्टल में भारी हिमपात हुआ है, जिस कारण अटल टनल रोहतांग वाहनों की आवाजाही के लिए अब बंद हो गई है। दारचा शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। पांगी-किलाड़ राजमार्ग हिमस्खलन होने के कारण सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। काजा-ग्रंाफू सडक़ काजा में बंद है तथा सुमदो से लोसर भी सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को हिदायत दी है की बर्फबारी होने पर अनावश्यक यात्रा से बचें।