आवाज़ ए हिमाचल
लाहुल स्पीति। हिमाचल में मौसम के मिजाज बिगड़े है और प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के दौर चला हुआ है। आज सुबह भी रोहतांग सहित लाहुल के कई इलाकों में बर्फ गिरी है। अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर में हुई बर्फबारी के कारण अटल टनल से पर्यटकों की आवाजाही बंद हो गई है। बर्फबारी से प्रदेश भर में पारा लुढ़का है और ठंड बढ़ गई है।
लाहुल घाटी में सभी मुख्य सड़क मार्ग के साथ-साथ संपर्क मार्ग भी यातायात के लिए बंद हो गए हैं। सुबह होते ही बीआरओ ने मार्ग बहाली का कार्य आरंभ कर दिया है। घाटी में बुधवार से लगातार बर्फबारी का दौर टला हुआ है और रात भर घाटी में जमकर बर्फबारी हुई है। इधर कुल्लू जिला में भी ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है।
जानकारी के अनुसार रोहतांग दर्रा में 60 सेंटीमीटर, कोकसर 30, सिस्सू 15, अटल टनल 10, दारचा10, केलांग में छह, लोसर 15 सेंटीमीटर तक ताजा हिमपात हुआ है। इसके अलावा बारालाचा, कुंजम दर्रा व शिंकुला में भारी बर्फबारी हुई है। उपायुक्त सुमित खिमटा ने कहा कि बंद सड़कों को बहाल करने के लिए बीआरओ व लोनिवि की मशीनरी के साथ जुट गए हैं। जल्द ही घाटी में जनजीवन सामान्य होगा।
एसपी मानव वर्मा के अनुसार जिला लाहुल एवं स्पीति में हिमपात होने के कारण सभी सड़कें अभी सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। उन्होंने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को हिदायत दी है कि वह अनावश्यक यात्रा से बचें। मार्ग बहाल करने का काम जारी है।