आवाज ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
02 अक्टूबर।लायंस क्लब परवाणू द्वारा स्कूली बच्चों की आंखों की जांच के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे परवाणू पब्लिक स्कूल के बच्चों की आंखों की जांच की गई। यह जांच क्लब द्वारा विशेष तौर पर विदेश से लाई गई आधुनिक मशीन से की गई, जिसके जरिए टच फ्री मेथड से आंखों की जांच की जाती है। क्लब द्वारा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर स्थानीय ईएसआई अस्पताल में मरीजों को फल भी बांटे गए। इस अवसर पर लायंस क्लब परवाणू-कालका के अध्यक्ष विकास सेठ, उप जनपद पाल द्वितीय विनीत गोयल, केतन पटेल, पवन सामंत, राजेश गुप्ता, जोन चेयरमैन पवन शर्मा, राजीव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
क्लब अध्यक्ष विकास सेठ ने बताया की लायंस क्लब परवाणू-कालका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शहर के परवाणू पब्लिक स्कूल में बच्चो की आंखों की जांच का शिविर लगा कर आंखों की जांच की। बच्चो की आंखों की जांच क्लब द्वारा खरीदी हुई आयातित आधुनिक मशीन से टच फ्री पद्धति से की गई। दूसरे कार्यक्रम में पखवाड़े के अंतिम दिन 2 अक्टूबर गांधी जयंती और लाल बहादुर जयंती पर शहर के अस्पताल में जा कर मरीजों को फल बांटे और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।