आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
22 मई।लायंस क्लब परवाणू-कालका द्वारा रविवार को कल्याणकारी योजना लाभार्थी सहायता शिविर व निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन मुख्यतः सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाने के लिए आयोजित किया गया। शिविर में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल, प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ डेजी ठाकुर, जिला सोलन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष संजीव कश्यप, भाजपा कसौली मंडल अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, लायंस क्लब परवाणू के अध्यक्ष समिंदर गर्ग, लायन विनीत गोयल, विकास सेठ, केतन पटेल, पवन सामंत, पवन शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
क्लब के सदस्य केतन पटेल ने कहा की सरकार द्वारा जारी योजनाए जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाती और यदि कोई इसका लाभ लेना चाहे तो निजी सेंटर चलाने वाले उनसे अपनी मर्जी का पैसा बसूलते हैं। ऐसे में लोगों की मदद के लिए सरकारी रेट पर सभी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाने के मकसद से इस शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में मैक्स हॉस्पिटल मोहाली की टीम के साथ निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर के अंतर्गत ई श्रमकार्ड, पेंशन स्कीम, शगुन स्कीम, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान योजना, ईपीएफ, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, जीवन बीमा, हिम केयर कार्ड, ईएसआई कार्ड, सुकन्या योजना, स्वरोजगार योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लोगों द्वारा लिया गया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने इस अवसर पर लायंस क्लब परवाणू की सराहना करते हुए कहा की केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने लोगों के हित में कई जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है, जिस से जनता अनभिज्ञ है, ऐसे में लायंस क्लब परवाणू का यह प्रयास सराहनीय है।