लापरवाह बस चालक ने छीन ली तीन छात्राओं समेत 13 जिंदगियां,तीन घायल

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

04 जुलाई।हिमाचल के जिला कुल्लू की सैंज तहसील के शैंशर पंचायत के जांगला गांव में हुए निजी बस हादसा में मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। हादसे में स्कूल जा रही तीन छात्राओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने रास्ते में और एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दस शवों का मौके पर और तीन का सैंज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। निजी बस 13 साल पुरानी थी। आरटीओ कुल्लू के अनुसार इस बस का रूट कुल्लू से न्यूली तक था। इसे अवैध तरीके से शैंशर तक चलाया जा रहा था।

जानकारी के अनुसार रविवार रात को बारिश के बाद हादसा स्थल पर भूस्खलन हो गया था। सड़क संकरी होने से चालक ने बस को सवारियों के साथ निकालने को कोशिश की, लेकिन स्किड होकर बस पलटे खाते दूसरी सड़क पर जा गिरी।
भूस्खलन के कारण यहां बसों को संभलकर निकाला जा रहा था। हादसे से पहले यहां से दो बसें गुजर चुकी थीं। इन बसों को यहां सवारियां उतारकर निकाला गया था, लेकिन दुर्घटनाग्रस्त हुई बस के चालक ने ऐसी सावधानी नहीं बरती और हादसा हो गया। इस दौरान करीब आठ से नौ सवारियां बस से छिटककर बाहर गिर गईं। पलटे खाने के बाद बस नीचे जाकर उलटी रुकी। कुछ यात्रियों की बस के नीचे आने से मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि बस के परखच्चे उड़ गए।झाड़ियों में फंसे तीन घायलों को सड़क पर पहुंचाया और 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल कुल्लू भेजा गया। जबकि, कुछ शव पहाड़ी में बिखरे पड़े थे। छह लोगों की मौत सड़क पर गिरी बस के नीचे आने से हुई है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि बस के नीचे दबी सवारियों को निकालने के लिए दो घंटे तक जेसीबी आने का इंतजार करना पड़ा। उधर, उपमंडलाधिकारी बंजार प्रकाश चंद आजाद ने बताया कि सूचना मिलते ही राहत और बचाव के लिए डॉक्टर, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया था। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची थी।

मौके पर पहुंचे सीएम, हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

हादसे की सूचना मिलते ही सोमवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौके पर पहुंचे और हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच रिपोर्ट में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सरकार की तरफ से मृतकों को चार-चार लाख रुपये और एक-एक लाख रुपये एचआरटीसी की तरफ से दिए जाएंगे। घायलों को अगर बेहतर इलाज की जरूरत पड़ेगी सरकार उसकी भी व्यवस्था करेगी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) कुल्लू पूरी घटना की जांच करेंगे। मुख्य सचिव से व्यक्तिगत रूप से राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करने को कहा है। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने वित्त आयुक्त राजस्व और मंडलायुक्त मंडी को तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

मृतकों और घायलों की सूची

तनु (20) पुत्री प्रेम चंद निवासी तुंग सैंज, प्रेम चंद (52) पुत्र ज्ञान चंद गांव बगी शाड़ी सैंज, फतेह चंद (70) पुत्र झोका राम गांव तुंग सैंज, अनीता देवी (19) पुत्री जीत राम गांव धारठा सैंज, सुशील कुमार (21) पुत्र निमत राम गांव तुंग, खीम दासी (40) पत्नी टेक राम गांव रियाहडा सैंज, रोशी देवी (45) पत्नी दुनी चंद निवासी सेरी, अमित कुमार पुत्र कमलेश निवासी जामरा सारसा बिहार, पार्वती देवी (40) पत्नी प्रेम चंद निवासी तुंग, झावलू देवी (28) पत्नी अजबीर निवासी सैंज, आकाश (16) पुत्र पंच बहादुर निवासी रांगशे नेपाल, राखी माया पत्नी पंच बहादुर निवासी रांगशे नेपाल और संजय कुमार (27) पुत्र शाउणू निवासी बिहार।

घायलों के नाम

चालक महेंद्र सिंह पुत्र भदरू राम निवासी रैला सैंज, बस परिचालक गोपाल चंद पुत्र हीरू निवासी शंगचा शांघड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *