लापता ज्योति का कोई सुराग नहीं मिलने पर, ग्रामीण उतरे सड़कों में

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

            जतिन लटावा ( जोगेंद्रनगर )

26 अगस्त । जोगेंद्रनगर शहर के नजदीकी हराबाग गांव के नकेहड़ से संबंध रखने वाली 23 साल की लापता ज्योति का 20 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया। इस पर वीरवार को परिवार के सदस्‍यों की मौजूदगी में ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस प्रशासन के खिलाफ फूटा है। माकपा नेता कुशाल भारद्वाज की अगुवाई में काफी संख्या में महिलाओं ने शहर में रोष रैली निकाल कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। लापता ज्योति की जल्द तलाश की मांग करते हुए पुलिस थाने का घेराव किया। ज्योति की माता सवित्री देवी और पिता बृजभूषण ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अब बेटी को जिंदा या मुर्दा ढूंढ निकालने की मांग रखी है।

अपने दामाद पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाकात कर बेटी की तलाश का प्रस्ताव सौंपा है। स्थानीय पुलिस के हाथ खाली होने पर पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री से भी दूरभाष पर बात कर अपना दुखड़ा रोया है। लेकिन अभी भी बेटी का कोई सुराग नहीं लग पाया। वीरवार को मीडिया से बातचीत में लापता ज्‍योति की माता सवित्री देवी ने कहा अगर उनकी बेटी की किसी साजिश के तहत हत्या कर दी गई है तो कम से कम पुलिस उसकी बेटी के शव से ही मिला दे।

इकलौती बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहे माता पिता, सगे रिश्तेदारों और संबंधियों ने स्थानीय विधायक प्रकाश राणा से भी बेटी की तलाश पर आवाज बुलंद की थी। लेकिन अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है और अब सरकार से जिंदा या मुर्दा बेटी से मिलाने की बात रखी है। रक्षाबंधन पर सुनी रह गई भाई की कलाई। 23 साल की ज्योति के अचानक लापता हो जाने से इस रक्षाबंधन पर इकलौते भाई दीपक की कलाई भी सुनी रह गई। बहन के इंतजार में भाई सुबह से लेकर शाम तक इंतजार करता रहा। लेकिन बहन के घर न पहुंचने पर रक्षाबंधन का त्यौहार फीका रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *