लाडली फाउंडेशन ने कूड़ा-करकट व कांच की बोतलें एकत्र कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

धर्मशाला, 5 जुलाई। लाडली फाउंडेशन ने  जिला महासचिव संगीता थापा एवं जिला सचिव शीतल बिष्ट की अगुवाई में धर्मशाला के साथ लगते सिद्धबाड़ी का बाघ्नी गांव के साथ लगते वनों में फैला कूड़ा-करकट एवं कांच की बोतलों को एकत्रित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

संगीता थापा ने बताया कि पर्यटक यहां आते हैं, लेकिन साफ-सफाई की तरफ कोई ध्यान नहीं देते हैं। प्लास्टिक कचरा एवं कांच की बोतलें इत्यादि विशेष बनो के सौंदर्यीकरण पर ग्रहण लग रहा है, जिसके चलते लाडली फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा साफ सफाई का विशेष अभियान चलाया गया है।

लाडली फाउंडेशन जिला कांगड़ा के जिला सचिव शीतल बिस्ट एवं जिला उपाध्यक्ष सीमा थापा ने कहा कि हमारे पर्यावरण को बहुत नुकसान झेलना पड़ा है। इस वजह से आज सभी का जीवन संकट में पड़ता जा रहा है, क्योंकि हमें न खाने को अच्छा मिल पा रहा है और न हम अच्छी शुद्ध हवा ले सकते हैं।फिर भी ये अफसोस की बात है कि लोग आज भी इसके महत्व को समझ नहीं पाए हैं और इसे नुकसान पहुंचाते रहते हैं।

इस मौके पर लाडली फाउंडेशन के सदस्य एवं समाजसेवी शिखा, अरविंदर सिंह भुल्लर, कुलवंत राणा ,संगीता थापा, शीतल बिषट व सीमा थापा इत्यादि समाजसेवी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *