आवाज़ ए हिमाचल
विनोद चड्ढा, बिलासपुर
04 दिसंबर।कुल्लू जिला के बजौरा से संबधित रमा कण्डा को हिम् कला मंच द्वारा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए
सम्मानित किया गया है।रमा कांडा अपना ब्यूटी पार्लर व बुटीक का काम करती है साथ में कई गरीब लड़कियों को कार्य दे कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है ।रमा कांडा ने मॉडलिंग में भी अपनी एक अलग छबि बनाई है और हिम् एकता मंच द्वारा करवाई गई प्रतियोगिताओ में मिस हिमाचल का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है । अभी हाल ही में उन्हें लाडली फाउंडेशन की राज्य सचिव के पद से नवाजा गया है। रमा कांडा समाजिक क्षेत्र में भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है। इस के लिए लाडली फाउंडेशन की राज्य सचिव रमा कांडा को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हिमाचल संस्कृति कला मंच द्वारा रोहड़ू में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।गौरतलब है कि रमा कांडा पिछले कई वर्षों से समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ सक्रिय रूप कार्य कर रही हैं।रमा कांडा लाडली फाउंडेशन के साथ-साथ प्रदेश की प्रमुख सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब द्वारा चलाए गए नशा निवारण अभियान ऑपरेशन मुक्ति में भी सक्रिय कार्य कर रही है।