लवलीना बोरगोहेन ने मुक्केबाजी में भारत का पदक किया पक्का, चीनी ताइपे की नियेन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल 

 

31 जुलाई । लवलीना बोरगोहेन ने पूर्व विश्व चैंपियन चीनी ताइपे की नियेन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ टोक्यो ओलंपिक की मुक्केबाजी स्पर्धा में भारत का पदक पक्का कर दिया। असम की 23 वर्ष की मुक्केबाज ने 4-1 से जीत दर्ज की। अब उसका सामना मौजूदा विश्व चैंपियन तुर्की की बुसानेज सुरमेनेली से होगा।

दो बार विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता लवलीना ने जबरदस्त संयम का प्रदर्शन करते हुए उस विरोधी को हराया जिससे वह पहले हार चुकी हैं। आक्रामक शुरुआत के बाद उसने आखिरी तीन मिनटों में अपना डिफेंस भी नियंत्रित रखा और जवाबी हमलों में भी कोई चूक नहीं की।

पिछले मुकाबले में इसी विरोधी के खिलाफ आक्रामक होने की कोशिश में वह हार गई थीं। इस बार हमने उसे कहा कि आप खड़े रहो और उसे आने दो। उन्होंने कहा, ‘उसने जबरदस्त धैर्य का प्रदर्शन किया और रोमांचित नहीं हुई। उसने अति आक्रामक होने की कोशिश भी नहीं की और रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया। वह आक्रामक होती तो चोटिल हो सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *