लड़कियों की खतरनाक Selfie, हुआ कुछ ऐसा कि मच गई अफरा-तफरी

Spread the love

आवाज़  ए हिमाचल 

जालंधर (पंजाब)। मोबाइलों पर ली जाने वाली सैल्फी ने अब 66 फुटी रोड पर बुजुर्ग की जान को खतरे में डाल दिया। दरअसल एक्टिवा पर ट्रिपल राइड करते जा रही 2 लड़कियां और एक लड़का चलती एक्टिवा पर सैल्फी ले रहे थे कि आगे सैर करते जा रहे 73 साल के बुजुर्ग पर उनकी नजर नहीं पड़ी और एक्टिवा बुजुर्ग से टकरा गई। राहगीरों की मानें तो एक्टिवा की स्पीड भी 60 से 70 किलोमीटर के आसपास थी जिस कारण हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने लड़कियों और लड़के को काबू करके पुलिस को सूचना दी जिसके बाद थाना सात के प्रभारी राजेश शर्मा ने एक्टिवा को कब्जे में ले लिया और तीनों को थाने ले जाया गया।

 इंस्पैक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि घायल बुर्जुग की पहचान गुरबचन सिंह (73) निवासी रणजीत एन्क्लेव नजदीक क्यूरो माल के रूप में हुई है। बुजुर्ग हर रोज की तरह सैर करते 66 फुटी रोड पर साइड से जा रहे थे। इसी दौरान एक एक्टिवा ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि राहगीरों की मानें तो हादसा एक्टिवा चालक के कारण हुआ क्योंकि वह सैल्फी लेते जा रहे थे। राहगीरों ने तुरंत गुरबचन सिंह को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एस.जी.एल. अस्पताल रैफर कर दिया गया। कुछ राहगीरों ने बुजुर्ग को पहचान लिया था जिसके चलते उन्होंने इस हादसे बारे बुजुर्ग के परिजनों को सूचना दी और वह भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। इंस्पैक्टर राजेश कुमार ने कहा कि बुजुर्ग अभी बयान देने की हालत में नहीं हैं। वह जो भी बयान देंगें उसी के अनुसार कानूनी कार्रवाई कर दी जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *