आवाज ए हिमाचल
22 जून । कोरोना की वजह से इस साल भी अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है। यात्रा 28 जून से शुरू होकर 22 अगस्त तक होनी थी। कोरोना के हालात सामान्य होने पर श्राइन बोर्ड ने इसकी तारीखें तय कर दी थीं। पहली अप्रैल से यात्रा के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गई थी। इसके बाद देश में संक्रमण की दूसरी लहर आ गई और अब यात्रा रद्द करनी पड़ी है। श्रद्धालु बाबा बर्फानी के ऑनलाइन दर्शन कर पाएंगे।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अनुसार कोरोना को देखते हुए इस साल अमरनाथ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया गया है। कोरोना की वजह से 2020 में भी यह यात्रा रद्द कर दी गई थी। इससे पहले 2019 में आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा बीच में ही रद्द करनी पड़ी थी। इस साल यात्रा की पूरी तैयारी थी लेकिन कोरोना की लहर की वजह से इसे रद्द कर दिया गया।